Four Indian TV Actors : टीवी के वो चार बड़े स्टार्स जो टेलिविज़न पर हिट रहे परन्तु बॉलीवुड में ना चल सके

Four Indian TV Actors
pic courtesy / social media

टेलिविज़न (Indian TV Actors) जगत के ऐसे बहुत सलेब्स है जिन्होंने टीवी पर तो धमाल मचाया लेकिन बड़े परदे पर खूब हाथ आजमाने के बावजूद बॉलीवुड में सफलता प्राप्त ना पा सके.

बॉलीवुड में आये दिन बहुत नई स्टार अपनी  किस्मत आजमाते है। लेकिन कुछ ही उनमे से सक्सेस प्राप्त कर पाते है। ऐसे (Four Indian TV Actors) चार टीवी एक्टर्स भी है जो टीवी पर तो हिट रहे परन्तु बॉलीवुड में सक्सेस का सवाद ना चख सके। 

टीवी एक्टर्स (Indian television actors) जो बॉलीवुड में फ्लॉप रहे

रोनित रॉय

टीवी के मिस्टर बजाज कहे जाने वाले रोनित रॉय रॉय वैसे अपने करियर की शुरुवात फ़िल्मो से की थी. उनकी पहली फिल्म ‘जान तेरे नाम’ थी जो एक बड़ी हिट भी थी। लेकिन इसके  बावजूद ज्यादा फिल्मो में काम ना मिलने के कारण रोनित ने टेलीविज़न की तरफ रुख किया, जिसमे इन्हे बहुत सफलता मिली। लेकिंन सबसे ज्यादा इन्हे पहचान  ‘कसौटी  जिंदगी  की’ सीरियल में  मिस्टर बजाज का किरदार निभाने से मिली। इसके बाद इन्हे टीवी का  ‘बिग बी ‘ भी कहा जाने लगा। 

रोनित रॉय ने बहुत टीवी सीरियलो में काम किया और ज़्यादातर इनके सरे सीरियल हिट भी  रहे . उनमे से बड़े सीरियल  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ , ’क़यामत’ और ‘अदालत’ रहे. इसी दौरान इन्होने फ़िल्मो में भी काम किया । परन्तु इन्हे फिल्मों ज्यादा सफलता नहीं मिली. इन्हे ‘उड़ान’ फिल्म के फिल्मफेयर  अवार्ड भी मिला था.

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल टेलिविज़न जगत का एक जाना माना नाम है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2002 में एक हॉरर सीरियल ‘क्या हादसा क्या हक़ीक़त ‘ से की थी लेकिन इन्हे पहचान ‘कहीं तो होगा’ से मिली. इसके बाद इन्होने  ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट ’ और ‘सच का सामना ‘ बड़े टीवी सीरियलस में काम किया जो टेलिविज़न पर काफी हिट रहे . 

इसके बाद इन्होने बॉलीवुड की तरफ रुख किया राजीव ने 2008 में आयी ‘आमिर’ फिल्म से डेब्यू किया. जो  क्रिटिक्स द्वारा काफी सराही  गयी  थी। इसके बाद बहुत सी फ़िल्मो में काम  किया जो ज्यादातर एवरेज रही. इस तरह इन्होने फ़िल्मो में काम तो किया परन्तु टेलिविज़न तरह बॉलीवुड में सक्सेस न पा सके.

हुसैन कुवाजेरवाला

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है हुसैन कुवाजेरवाला, जिहोने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आये कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ से की थी. लेकिन इन्हे बड़ी पहचान ‘कुमकुम’ सीरियल में निभाये किरदार सुमित से मिली .

इसके बाद इन्होने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ’ शाबाश  इंडिया’ और एक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के बहुत से सीजन भी होस्ट किये। इस तरह हुसैन बड़े टीवी स्टार में गिने जाने लगे। इन्होने 2013 में आयी फिल्म ‘श्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जो फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद हुसैन किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखाई दिए। 

इसे भी पढ़े: जॉनी डेप के बॉडीगार्ड ने एंबर हर्ड आरोप लगाते हुए अब ये कहा

हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी अपने करियर की शुरुआत 2000 में ‘घर एक मंदिर’ से की.लेकिन 2001 आये टीवी सीरियल ‘कुटुम्ब’ में पहचान मिली. इस टीवी सीरियल में इनके साथ इनकी पत्नी गोरी प्रधान लीड रोले में थी .हितेन ने बहुत से टीवी सीरियलस में काम किया इनमे से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ , ‘क्या हादसा क्या हक़ीक़त’, ’मीत’, ‘गंगा’ ,‘कसौटी जिंदगी की’ और रियलिटी शो ‘बिग बोस 11’ में भी दिखाई दिए.

 इसी दौरान उन्होंने फिल्मो में भी काम करना जारी रखा.जिनमे से ‘कृष्णा कॉटेज ‘ ,  ‘अनवर’ और ‘लव गेम्स’ जैसी फिंल्मे शामिल है. लेकिन हितेन तेजवानी टेलीविज़न की तरह बॉलीवुड में   सक्सेस ना पा सके. हितेन पिछली बार ‘मुद्दा 370 जे&के’ फिल्म में दिखाई दिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here