कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब से मुंबई की तुलना पीओके से की है तभी से ट्विटर पर एक युद्ध छिड़ गया है हर कोई कंगना को जवाब दे रहे हैं. ऐसे में संजय राउत ने कंगना को पीओके जाने की सलाह दे दी है और कहां खर्चा हम देंगे.
लेकिन इसके जवाब में कंगना रनौत ने कहा कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं कोई रोक सके तो रोक ले. मुंबई किसी के बाप की नहीं.
बता दे कंगना (Kangana) ने कुछ समय पहले ट्वीट करके मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. जिसके बाद हर कोई उन्हें टि्वटर पर ट्रोल कर रहा है. अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और कंगना को को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
रितेश देशमुख लिखते हैं , मुंबई हिंदुस्तान है.
सोनू सूद लिखते हैं मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी।
रेणुका शहाणे लिखती है प्रिय कंगना मुंबई वह शहर है जहां पर तुम्हारे सपने पूरे हुए .ऐसे में हर कोई तुमसे मुंबई के लिए सम्मान की उम्मीद जरूर करेगा। बेहद ही दुखद भरा है कि तुमने मुंबई की तुलना पीओके से की.
इसे भी पढ़े : मुस्लिम बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने दकियानूसी सोच को पीछे छोड़ बॉलीवुड में नाम कमाया