संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने अपने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया है, कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput Metoo) मीटू के लगे आरोप से बुरी तरह टूट गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की आत्महत्या के सिलसिले में अभी पुलिस लगातार अपनी जांच कर रही है. पुलिस ने अब तक लगभग 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं और महाराष्ट्र पुलिस उनकी आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई. और उनके केस से जुड़े हर सख्स से पूछताछ कर रही है।
हाल ही में उनकी आख़िरी फिल्म ‘बेचारा दिल’ कोस्टार रहीं संजना सांघी (Sanjana sanghi) ने अपना बयान पुलिस को दर्ज कराया है .जिसमे उन्होंने बहुत से खुलासे किये है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुशांत (Sushant Singh Rajput Metoo) मीटू का आरोप लगने पर अंदर से बुरी तरह टूट गए थे।
जब #Metoo मूवमेंट पीक पर था। संजना द्वारा उनके ऊपर मीटू लगाया गया था। और सुशांत पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया था। संजना कहती है मैं अपने परिवार के साथ उस समय USA गए थी. मुझे इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था। जब वह इंडिया आयी तब उन्हें इसका पता चला। यह एक महज अफ़वाह थी।
संजना आगे कहती है इस दौरान सुशांत बुरी तरह टूट चुके थे, वह नार्मल होने की कोशिश कर रहे थे। वो कहती है कि वह एक अच्छे और सुलझे हुए इंसान थे। उन्होंने मेरी शूटिंग के दौरान काफी मदद की।
इसे भी पढ़े: Celina Jaitly ने क्यों छोड़ी थी बॉलीवुड इंडस्ट्री अब किया ये खुलासा
‘दिल बेचारा ‘में दिखाई देंगे दोनों साथ
बता दे संजना सांघी ,सुशांत सिंह राजपूत दोनों दिल बेचारा ‘Dil Bechara’ फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। संजना सांघी ये पहली फिल्म होंगी जिससे वह इस फिल्म से डेब्यू करेंगी। दिल बेचारा 24 जुलाई को ओ टी टी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है।