जैसे-जैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोग तेजी से कोरोना से ग्रसित होते जा रहे हैं ऐसे में बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है. कोरोना वायरस के केस महाराष्ट्र में तो दिन पर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
आमिर खान कोरोना के चलते हुए Self-Quarantine
जिसके चलते बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया में दी और उन्होंने बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और मैंने अपने आप को self-quarantine कर लिया है.
अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
यही नहीं इसके बाद अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अक्षय अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु के लिए अयोध्या गए थे जिसमें उनकी टीम के बहुत से लोग भी कोरोना से ग्रसित हो गए जिसके चलते उनको अब इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.
आलिया भट्ट भी हुई कोरोना पॉजिटिव
आलिया भट्ट भी 2 अप्रैल को कोविड-19 की चपेट में आ गई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी उन्होंने लिखा. मेरा कोविड-19 पॉजिटिव पॉजिटिव निकला है जिसके चलते मैं सेल्फ आइसोलेट हो गई हूं और डॉक्टर द्वारा सुझाए गए सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रही हूं.
आलिया भट्ट के बाद अब भूमि पेडनेकर हुई कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में भूमि पेडनेकर अपना कोविड 19 टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा अभी मुझे हल के शुरुआती लक्षण हैं लेकिन आप सब इस को हल्के में ना लें उचित दूरी बनाए रखें. मास्क पहने, और अपने हाथ धोते रहें.
इसे भी पढ़े: Akshay kumar पर इस एक्टर ने हमला करते हुए अब यह क्या कह दिया
इनके अलावा बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटी पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें विकी कौशल, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन ,आर माधवन,परेश रावल, सना फातिमा शेख और आदित्य नारायण है.