दूसरों को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाली पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है और लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
दरअसल मामला पायल रोहतगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सोसाइटी के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था. लेकिन यह पोस्ट पहले ही वायरल हो गई थी जिसके बाद उनको अहमदाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबरों की माने तो 20 जून को पायल रोहतगी सोसाइटी की मीटिंग में पहुंची। जबकि वह इसकी सदस्य भी नहीं थी ना ही उन्हें बुलाया गया था. लेकिन जब उन्हें इस मीटिंग से जाने के लिए कहा गया तो पायल ने गाली गलौज और बुरा भला कहना शुरू कर दिया और जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी. और उसके बाद अहमदाबाद पुलिस हरकत में आई और पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया गया.
यह पहली बार नहीं है जब पायल रोहतगी गिरफ्तार की गई हो या उन पर कोई लीगल एक्शन लिया गया हो. आए दिन वह अपने तीखे शब्दों के कारण और दूसरों को भला बुरा कहने की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है.
इसे भी पढ़े: British Model Iskra Lawrence : इस्क्रा की ब्रेस्टफीडिंग की कैंडिड वीडियो हुई वायरल
इससे पहले पायल रोहतगी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के ऊपर टिप्पणी करके सुर्ख़ियों में आयी थी.