बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटी पर इल्जाम लगाते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहां कि बॉलीवुड में 99% ड्रग का सेवन करते हैं.
जब से सुशांत ने आत्महत्या की है तभी से बॉलीवुड में एक बहस बहस शुरू हो चुकी है जिसमें नेपोटिज्म बॉलीवुड माफिया और अब ड्रग्स को लेकर। सुशांत का यह मामला फिलहाल तो शान्त होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा.
कंगना ने बॉलीवुड पर इल्जाम लगाते हुए कहां कि सुशांत की मौत का कारण नेपोटिज्म ही है. उन्होंने पहले भी कहा था अगर वे इस बात को साबित नहीं कर पाई. तो वह अपना पद्मश्री वापस लौटा देंगी।
बॉलीवुड को बताया एंटी नेशनल और एंटी हिंदू
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहां बॉलीवुड एंटी नेशनल और एंटी हिंदू है और उन्होंने पिछली गवर्नमेंट पर भी बॉलीवुड का साथ देने का इल्जाम लगाया है. कंगना ने कहा जब मीना कुमारी जी हलाला का विरोध कर रही थी तो क्या इस बॉलीवुड में उनका साथ दिया या हलाला पर कोई लव स्टोरी फिल्म बनाई या फिर ट्रिपल तलाक पर कोई फिल्म क्यों नहीं बनाई।
कंगना ने आगे कहा पीके जैसी फिल्म में एंटी हिंदू छवि दिखाई दी. उसमें हिंदुओं को बदनाम किया गया मूर्ति पूजा को मना किया गया. उन्होंने कहा इसमें बॉलीवुड की ही गलती नहीं बल्कि आम लोगों को यह भी है जिन्होंने इस फिल्म को काफी बड़ी हिट बनाया।
इसे भी पढ़े: ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमैन 43 की उम्र में हुआ निधन
बॉलीवुड में ड्रग का रैकेट
कंगना यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में एक ड्रग का रैकेट है. जो बॉलीवुड को अच्छा से अच्छा ड्रग देता है और उन्होंने इसको बढ़ाते हुए कहा कि इसमें मेरी जान को खतरा हो सकता है. वह कहती है अगर आप मेरी (2010-11) की कॉल रिकॉर्डिंग चेक करोगे तो आप देखोगे इन लोगों ने मेरे कॉल से ड्रग माफिया पर कॉल किया हुआ था.
बॉलीवुड ने किया CAA को सपोर्ट
कंगना ने बॉलीवुड पर इल्जाम लगा चाहिए बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटी CAA को सपोर्ट किया। जब सड़कों पर खून की नदियां कह रही थी तो यह बॉलीवुड वाले कैंडल लेकर सड़कों पर निकलकर CAA को सपोर्ट कर रहे थे. और किसी भी लोगों ने इनसे सभा नहीं किया कि यह CAA को सपोर्ट क्यों कर रहे हैं.फिर भी लोगों ने इन्हें सर आंखों पर चढ़ाकर रखा हुआ है.