हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) के बॉडीगार्ड ने एंबर हर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जॉनी के साथ बुरा व्यवहार किया और उनका योन शोषण किया।
साल 2015 में 57 वर्षीय जॉनी डेप (Johnny Depp) और 34 वर्षीय एंबर हर्ड (Amber Heard) की शादी हुई काफी लम्बे डेट करने के बाद शादी कर ली थी. इन दोनों की दूसरी शादी थी. लेकिन महज दो साल बाद दोनों की लड़ाई के चलते 2017 में तलाक लेने का फैसला किया.
अब ऐसे में जॉनी डेप के बॉडीगार्ड बेट्ट ने बयान देते हुए एंबर हर्ड पर कई आरोप लगाए है. उन्होंने कहा एंबर ने उन्हें मौखिक और शारीरिक तोर पर उनका शोषण किया है. बेट्ट कहते हैं मैंने जॉनी को कई बार ऐसी परिस्थियों से बाहर निकाला है जब एंबर पीने के बाद उन्हें परेशान करती थी. उन्होंने एंबर हर्ड को जॉनी डेप बुरी तरह चीखते हुए भी सुना है.
जॉनी डेप कहा मैंने 650 मिलियन डॉलर खो दिए
ब्रिटेन की राजधानी लंदन की एक अदालत में सुनवाई के दौरान डेप ने एंबर हर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड ने जब एक रात में उनको पंच मारा और उन्हें शोषण किया था। तो उस रात उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि उन्होंने 650 मिलियन डॉलर यानि लगभग 48 अरब रुपये खो दिए हैं।
इतने में हुआ तलाक का सेटलमेंट
जॉनी डेप और एंबर हर्ड का 2 साल की शादी के बाद लड़ाई के चलते 2017 में तलाक हो गया है, ऐसे में उन्हें तलाक की रकम के तोर पर करीब 70 लाख डॉलर यानि करीब 53 करोड़ रुपए मिले हैं. लेकिंन अभी पता नहीं चला कि वह अब इतनी बड़ी रकम को डोनेट करेंगी या अपने पास रखेंगी।
इसे भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मोत पर कंगना रनौत ने कहा लौटा देंगी पद्मश्री
जॉनी डेप पिछली बार ‘Minamata’ फिल्म में दिखाई दिए थे और अब ‘Fantastic Beasts’ के अगले पार्ट्स में दिखाई देंगे. एंबर हर्ड पिछली बार ‘Aquaman’ फिल्म में दिखाई दी थी। उनकी अगली फिल्म ‘Gully’ होगी।