गूगल मैप ने (Google Maps approaches Amitabh Bachchan) voice navigation के लिए आवाज़ देने के लिए अप्प्रोच किया है। अब सुनाई देगी बिग बी की आवाज़।
जब भी हम किसी रास्ते से जाते है और हम अपनी डेस्टिनेशन पे पहुंचने के लिए कभी कभी गूगल अप्प का इस्तेमाल करते है. तब हमे न्यूयॉर्क के कैरन जेकब्सन की वॉइस सुनाई देती हैं. लेकिन ऐसे में अगर आपको बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनाई दे तो आपको कैसा लगेगा।
मिड-डे वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार (Google Maps approaches Amitabh Bachchan) गूगल इंडिया ने अमिताभ बच्चन को गूगल मैप में वॉइस नेवीगेशन (voice navigation) में अपनी आवाज़ देने के लिए सम्पर्क किया है. अगर वह इसे स्वीकार कर लेते है तो फिर आपको अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनाई देगी। लेकिन अभी उनसे इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत ही चल रही है उन्होंने कोई ऑफिशली बयान दिया है। ना ही बिग बी ने भी इसे लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।
बता दे,यह पहली बार नहीं है इससे पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 2018 में अपनी फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान “के प्रोमोशन के लिए गूगल मैप नेवीगेशन में अपने करैक्टर “Firangi Mallah” का इस्तेमाल किया था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए थे। जिसमें उन्होंने आज़ाद का किरदार निभाया था।
Google Map में आया नया फीचर
गूगल मैप ने अपनी इस अप्प में में एक नया फीचर दिया है. जिससे किसी भी यूज़र गूगल मैप के माध्यम से COVID-19 से जुड़ी यात्राओं के प्रतिबंध का एलर्ट मिलेगा. जिससे यूज़र्स पता कर पाएंगे कि किसी विशेष टाइम पे स्टेशन पर कितनी भीड़ हो सकती है.
फ़िलहाल यह फीचर अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम में ही शुरू किया गया है. बता दे गूगल मैप माध्यम से यूज़र्स प्रतिबंधित सीमाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.