ऑस्ट्रेलिया की कार रेसर रेनी ग्रेसी (Former Supercar Racer Renee Gracie) कुछ दिनों से खबरों बहुत जायदा में छाई हुई हैं. दरअसल रेनी ने कार रेसिंग छोड़ पॉर्न स्टारबनने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की इस रेसर ने अब एक पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन करली है.लेकिन अब रेनी ने इंडियंस के खिलाफ बोला है. उन्होंने कहा है कि मुझे भारतीयोंसे नफरत है.

उन्होंने (Renee Gracie) अपने ओनली फैन पेज पर एक पोस्ट में यूजर को उनके नाम पर चल रहे फेक पेज को बंद करने और उनका कंटेट गैरकानूनी तौर पर यूज़ करने की बात कही. Renee ने कहा, ‘वो मेरी पिक्चर्स का इल्लीगल तरह से यूज़ कर रहे हैं. वह कहती है मेरे वीडियो और फोटो शेयर करना बंद करो. मुझे हिंदुस्तानी अब पसंद नहीं हैं. ग्रेसी ने कहा अगर आप हिदुस्तानी यूजर्स है तो आप यहा से चले जाये और अब मैं सभी हिंदुस्तानी यूजर्स को अपने पेज से ब्लॉक कर रही हू .
बता दे, रिनी (Renee Gracie Porn Star) ने अपने करियर को छोड़कर पोर्न फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया. रेनी बीते 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया की पहली सुपर कार ड्राइवर थीं लेकिन फ़ाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया क्योंकि वह रेसिंग से अच्छे पैसे नहीं कमा पा रही थी. इसी कारण उन्हें अपने कार रेसिंग करियर को बीच में ही छोड़ना पड़ा। साल 2013-14 में रिनी ने पॉर्श करेरा कप ऑस्ट्रेलियाई चैपियनशिप में रेसिंग करके अपना करियर शुरू किया था।

रिनी ने डेली टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा की अब वह हफ्ते में 19 लाख रूपये कमाती हैं. कि उनके ऊपर चल रहा 30 साल तक का कर्ज वो महज एक साल में चुका सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो एक नया घर भी खरीद सकती हैं.रिनी अब पूरी तरह से एक सफल एडल्ट स्टार बन चुकी हैं.अब वह वापस रेसिंग की ओर रूख नहीं करेंगी।
इसे भी पढ़े : Nathalia Kaur Bikini And hot Pictures,जिन्हे आप बार बार देखना पसंद करेंगे
ग्रेसी कहती है कि पॉर्न इंडस्ट्री में जाने से पहले उन्होंने अपनी फैमिली को बताया था, उनके इस फैसले को परिवार का भी समर्थन हासिल है. वह कहती है कि उनके पिता को उनके इस काम पर गर्व है. Renee बहुत कम समय में भारत में काफी लोकप्रिय हो गयी है परन्तु अब उनकी ये पोस्ट, उनके इंडियंस फैनस को निराश कर सकती है।