ब्रिटिश मॉडल इस्क्रा लॉरेंस (British Model Iskra Lawrence) ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमे वह अपने दो महीने के बच्चे को ब्रेस्टफीड करती दिखाई दे रही है,जो काफी इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
इस्क्रा लॉरेंस (Iskra Lawrence) दुनिया की टॉप मॉडल्स में गिनी जाती है, वह सोशल मीडिया साइट्स पर काफी एक्टिव रहती है। आये दिन वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है जिसमे उनकी एक वीडियो ब्रेस्टफीडिंग की जो काफी वायरल हो रही है। जिसमे वह काली ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिहाई दे रही है और अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कर रही है।
बता दे इस्क्रा लॉरेंस काफी टाइम से ‘Philip Payne’ को डेट कर रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने जनवरी 2019 में दी थी। अब उन्हें Philip से का बेटा है। जिसका इन्होने अभी नाम रिवील नहीं किया है। उन्होंने अपने बेटे और अपने पार्टनर के साथ एक फोटो भी शेयर की थी जिसमे उनके पार्टनर Philip उन्हें किस करते दिखाई दे रहे है।
अभी कुछ दिन पहले इस्क्रा लॉरेंस (British Model Iskra Lawrence) ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो और शेयर की। जिसमे वह उसके साथ खेलती दिखाई दे रही है। उन्होंने अपने बेटे को जन्म अपने कैलिफ़ोर्निया वाले घर पर ही दिया था। जिसकी उनकी एक डॉक्युमेंटेड वीडियो बनवायी ,जिसे उसे बाद में yotube शेयर की।
इसे भी पढ़े : Actress Naya Rivera found dead at Lake Piru: नाया रिवेरा की बॉडी पेरू झील से मिली, एक हफ्ते से थी लापता
बता दे इस्क्रा लॉरेंस (Iskra Lawrence) एक ब्रिटिश मॉडल है, वह पिछले 7 साल से अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में रह रही है। 29 वर्षीय लॉरेंस एक ग्लोबल मॉडल है। उन्होंने बहुत से बडे ब्रांड के लिए मॉडलिंग की, जिनमे लॉन्जरी लाइन ब्रांड ‘Aerie’ और American Eagle Outfitters है।
इस्क्रा 2017 में बीबीसी वर्ल्ड की टॉप 100 वोमेन में नाम दर्ज है और 2019 में फोर्बेस की मैगज़ीन ‘फोर्बेस 30 अंडर 30 यूरोप ‘ में भी नाम शुमार है।