ओटीटी प्लेटफॉर्म आजकल युवाओं में बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की वेब सीरीज ब्रेस्ट टैक्स (Web Series Breast Tax) इस प्लेटफार्म पर बहुत बार देखी जा रही है.
ब्रेस्ट टैक्स उल्लू ओटीटी पोर्टल पर 6 अप्रैल 2021 को रिलीज हो चुकी है जिसे आप उल्लू ऐप डाउनलोड करके देख सकते हैं. इस ऐप पर आप दूसरे अन्य कंटेंट और फिर भी देख सकते हैं.
Ullu Web Series Breast Tax की स्टार कास्ट
इस सीरीज की एक्ट्रेस का नाम नाज़नीन पटनी है जिसमें वह एक आदिवासी लड़की नीला का किरदार और अनुश्री कुशवाहा नंगेली का किरदार निभा रही है. मेल एक्टर में शोमी सीहारे (Saumyy Shivhare ) पुरोहित का किरदार निभा रहे हैं.
Breast Tax वेब सीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी इतिहास की कुप्रथा के ऊपर आधारित है. जिसमें आदिवासी और गरीब स्त्रियों को उनके स्तन ढकने की आजादी नहीं होती थी. इसी कुप्रथा के खिलाफ दो प्रेमी इन सब से आजादी पाने के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे. सोशल मीडिया की पर चल रही खबरों की माने तो यह है सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. लेकिन हम इस बात की पुष्टि कतई नहीं करते.
इसे भी पढ़े: Hindi Web Series : हॉटशॉट ,उल्लू और एम् एक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज जिनका ट्रेंड भारत में चल पड़ा
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज हुई वायरल
ब्रेस्ट टैक्स उल्लू वेब सीरीज की छोटी-छोटी क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस सीरीज के टीचर को भी यूट्यूब पर अब तक 986,065 बार देखा जा चुका है और इसके ऑफिशल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो इस सीरीज को लाखों बार देखा जा चुका है.