जयराज-बेनिक्स ( पिता-बेटे) “Jayaraj and Bennicks’ death” की कस्टोडियल डेथ्स पर करीना कपूर खान से लेकर तापसी पन्नू तक बहुत से सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा। ये बर्बरता स्वीकारिये नहीं है।
दक्षिणी तमिलनाडु (Tamilnadu) के तुथुकुडी में पुलिस की बर्बरता (Police Torture) का शिकार बने और अपनी जान गंवाने वाले पिता-बेटे जयराज-बेनिक्स (Jayaraj-Bennix) का मामले ने पूरे देश में सुर्खियां में आ गया है. दरसल लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण पुलिस दोनों अपने साथ लेकर गयी थी।
बता दे, जयराज-बेनिक्स तुथुकुडी में एक मोबाइल की दुकान चलते थे। पुलिस लॉकडाउन के चलते उन्हें देर रात तक दूकान खोले रखने की वजह से अपने साथ ले गयी और पुलिस कस्टडी में रखा। लेकिन 4 दिन बाद उनकी (Jayaraj an Bennicks’ death) कस्टोडियल मोत हो गयी। उनके परिवार का इल्जाम है कि पुलिस ने जयराज-बेनिक्स के साथ बहुत बर्बरता की।
बॉलीवुड से लेकर साउथ मूवी इंडस्ट्री स्टार्स भी सोशल मीडिया पर इस केस पर अपनी अपनी प्रतिकिया व्यक्त कर रहे है। सभी अपना रोष जाहिरकर रहे है। जयराज-बेनिक्स के लिए इन्साफ की गुहार लगा रहे है. अब सोशल मीडिया पर #JusticeForJeyarajAndFenix भी ट्रेंड कर रहा है.
इसे भी पढ़े : Sushant Singh Rajput के Psychiatrist पर Payal Rohatgi ने उठाए सवाल, अब ये कहा
सेलेब्स की प्रतिकिया,
करीना कपूर खान लिखती है “ऐसी बर्बरता स्वीकारिये नहीं है, भले कोई भी रीज़न हो और एक सोसाइटी के नाते हमे इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए आगे ऐसा कभी ना हो “

प्रियंका चोपड़ा लिखती है : मैं ये खबर सुनके अचंभित और गुस्से में हूँ, कोई भी इंसान ऐसी बर्बरता डिज़र्व नहीं करता , भले ही उसका कोई भी क्राइम रहा हो। इस मामले में जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमें सच पता चलना चाहिए. मैं ये सोच भी नहीं सकती कि उनके परिवार पर इस समय क्या बीत रही होगी. परिवार को हिम्मत और दुआएं. हमें बेनिक्स और जयराज को इंसाफ दिलाने के लिए एक होकर अपनी आवाज़ को उठाना पड़ेगा.
वही बहुत से अन्य सेलेब्स ने भी जताया दुख :
बता दे ये घटना तुथुकुडी के सतनकुलम थाने की है, बेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून और उनके पिता जयराज की 23 जून को हुई थी को हुई थी.