भाग्यश्री (Bhagyashree) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा, कि क्यों उन्होंने फिल्म को अलविदा कह दिया था
‘मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)’ फिल्म से भाग्यश्री (Bhagyashree) और सलमान खान (Salman Khan) ने से डेब्यू किया था.लेकिन अचानक इस फिल्म के बाद उन्होंने शादी कर ली थी, और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर Bhagyashree का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है , जिसमें वह कहती दिख रही है कि उन्होंने फिल्मों में काम करना क्यों बंद कर दिया था. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू के हवाले से यह अहम बताई है.
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने 2017 के इस इंटरव्यू में कहा है, ‘मेरे पति मुझे लेकर बहुत ही पजेसिव हैं और वह मुझे स्क्रीन पर किसी और male एक्टर के साथ रोमांस करते नहीं देख सकते थे. लेकिन उन्हें छोरडकर मेरे ससुराल के बाकी लोग मेरे एक्टिंग को लेकर ज्यादा कूल और सहज थे.’ यही नहीं, भाग्यश्री और हिमालय के अफेयर के बारे में भी सबसे पहले सलमान खान को पता चला था. सलमान खान को इस बात का ‘मैंने प्यार किया’ के सॉन्ग ‘दिल दीवाना’ के दौरान ही पता चला.

बता दें कि ‘मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)’ एक आइकॉनिक फिल्म है, उस साल की सबसे बड़ी Blockbuster फिल्म बनी , इसी फिल्म से भाग्यश्री और सलमान खान ने बतौर लीड हीरो-हीरोइन अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था और इसका संगीत रामलक्ष्मण दिया था। प्रेम-सुमन के किरदार और इस फिल्म के गाने आज भी लोगो के जेहन में पूरी तरह ताजा हैं.
इससे पहले भाग्यश्री (Bhagyashree) दूरदर्शन के कार्यक्रम, अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’ में पहली बार दिखाई दी थी , इसके बाद भाग्यश्री “मैंने प्यार किया” में बता दे इससे पहले भाग्यश्री (Bhagyashree) दूरदर्शन के कार्यक्रम, अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’ में पहली बार दिखाई दी थी , इसके बाद भाग्यश्री “मैंने प्यार किया” में दिखाई दी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने दो,तीन फिल्मो में ही काम किया । 23 फ़रवरी 1969 में जन्मी 51 आयु के बावजूद भी बहुत सुन्दर दिखाई देती है. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है