Actress Naya Rivera found dead at Lake Piru: हॉलिवुड ऐक्ट्रेस नाया रिवेरा की बॉडी एक हफ्ते के बाद पीरू झील से बरामद हुई है। वह झील पर अपने चार साल के बेटे तैरने गयी थी, फिर उसके बाद वापस नहीं आयी.
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नाया रिवेरा (Naya Rivera) जो हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है, उनके बारे में पिछले हफ्ते यानि 8 जून को उनके लापता होने की खबर आयी थी। वह अपने 4 साल के बेटे के साथ कैलिफोर्निया के वेंचुरा काउंटी में लेक पीरू झील में स्विमिंग के लिए गयी थी । लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आईं।
वहा की लोकल पुलिस ने बताया कि नाया रिवेरा (Naya Rivera) अपने के बेटे के साथ एक नाव को रेंट पे लेकर लेकर स्विमिंग करने के लिए निकली थीं। लेकिन जब वह बहुत देर तक नाव लेकर वापस नहीं आईं तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद वहाँ हेलीकॉटर से झील की तलाशी की गयी। तो वहा पर उनकी नाओ मिली जिसमे उनका बेटा ही था। नाया रिवेरा उसमे से लापता थी।
उनके 4 साल बेटे से पूछे जाने उसने बताया माँ पानी में कूदी फिर उसके बाद वापिस नहीं आयी। जिसके बाद पुलिस ने सर्च जारी रखा, अब तलाशी के 6 दिन बाद झील से एक बॉडी बरामद हुई। जिसकी पहचान 33 साल की हॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिवेरा (Actress Naya Rivera found dead at Lake Piru) के रूप में की गई है।
हालांकिअभी मोत की गुत्थी नहीं सुलझी। पुलिस अभी उनकी मोत की गुत्थी को सुलझाने में लगी है। कि उनकी मोत पानी में डूबने से हुई है। या फिर यह एक मर्डर है।
इसे भी पढ़े : Bollywood में पाँव पसारता कोरोना वायरस , पिछले कुछ घंटो में हुए बहुत से Bollywood celebs पॉजिटिव
बता दे नाया बहुत सी हॉलीवुड फिल्मो में नजर आ चुकी है। लकिन 2011 में आयी फिल्म ‘Glee’ उनकी काफी चर्चित फिल्म थी। जिसमे उन्होंने सन्तना लोपेज़ का किरदार निभाया था। इसके बाद वह स्टेप अप और अमरीकन डैड जैसे टीवी सीरीज में भी नजर आयी.